Practice present indefinite tense – 3

PRESENT INDEFINITE TENSE SENTENCES HINDI TO ENGLISH


Structure – मुझे पसंद था / मुझे पसंद आया जिस तरह से... I liked the way…

Subject + liked +the way + sentence

मुझे पसंद आया जिस तरह से तुमने उसे जवाब दिया |
I liked the way you replied him.

मुझे पसंद था जिस तरह से तुम बात करती थी |
I liked the way you talked.

मुझे पसंद नहीं आया जिस तरह से तुमने उसका स्वागत किया |
I did not like the way you welcomed him.

मुझे पसंद नहीं था जिस तरह से वो मुझसे बात करती थी |
I didn’t like the way she talked to me.

Present indefinite sentences जो हमारी लाइफ मैं बार बार use होते हैं |

ज्यादातर लोग ऐसा सोंचते हैं |
Most people think so.

Structure – अभी तक – still

तुम अभी तक हिंदी बोलते हो |
You still speak in hindi.

वह अभी तक हिंदी बोलता है |
He still speaks in hindi.

वह अभी तक उसी घर मैं रहता है |
He still leaves in that house.

मुझे उससे चिढ आती है |
He irritates me.

समय सबको ठीक कर देता है |
Time sets everyone right.


No comments:

Post a Comment